अब और फास्ट व इजी होगा क्राइम कंट्रोल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेरठ/ नए कानूनों को तेजी से लागू करने तथा रेंज की पुलिस को हाइटेक करने के लिए शनिवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अनेक इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण रेंज के सभी जनपदों को आवंटित किए। इनके उपयोग से केवल पुलिस हाइटेक ही नहीं होगी बल्कि नए कानूनों को तेजी तेजी से भी लागू करने में मदद मिलेगी। साथ ही रेंज की पुलिस तेजी से पेपर लेस की ओर बढ़ रही है। डीआईजी नैथानी ने इस दिशा में काफी बड़ा काम किया है। शनिवार को नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित किये गये अनुदान के सापेक्ष रेंज में के जनपदों उपकरण प्रदान किये गये। डीआईजी नैथानी ने बताया कि नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं ई- साक्ष्य एप पर सबूतों को अपलोड करने के लिए रेंज के जनपदों 200 टेबलेट व 47 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं। मेरठ को 72 टेबलेट व 17 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, बुलन्दशहर को 61 टेबलेट व 16 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, बागपत को 32 टेबलेट व 7 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर तथा हापुड़ को 35 अदद व 7 अदद हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं। इसके अलावा चारों जनपदों को थानों की बीट ड्यूटी हेतु कुल 2009 स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमे मेरठ को 728, बुलन्दशहर को 644, बागपत को 283 व हापुड़ को 354 स्मार्ट फोन प्रदान किये गये हैं। इसके अलावा एडीजी के अनुमोदन के बाद रेंज के जनपदों द्वारा अन्य तकनीकी वस्तुए / सामग्री क्रय की गयी हैं, जिसमे 930 पैनड्राईव, 93 पोर्टेबल हार्ड डिस्क, 47 फोरेंसिक किट बैग एवं जनपद स्तर की फोरेंसिक मोबाइल वैन हेतु पर्याप्त संख्या में लैपटॉप, स्मार्ट फोन, वीडियो/ डीएसएलआर कैमरा, मिनी रेफ्रीजरेटर आदि प्रमुख हैं ।
डीआईजी नैथानी ने बताया कि देश मे लागू हुए नये कानून के मुताबिक ई- साक्ष्य एप पर सबूतो आदि को अपलोड करने मे पुलिस कर्मियो को इलेक्ट्रानिक उपकरण मिलने से काफी मदद मिल रही है। साथ ही प्रशिक्षण पर विशेष बल देने और डिजिटल उपकरणो का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया। तमाम कवायद रेंज की पुलिस को हाईटेक करने की गरज से की जा रही है।

शहर में पैदल घूमे डीआईजी-लोगों की मुलाकात

DIG ने इवेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया

बागेश्वर बाबा-डीआईजी ने परखे सुरक्षा इंतजाम

- Advertisement -

डीआईजी का आपरेशन त्रिनेत्र अपराधियों पर कहर

रेंज में 117 इलाके संवेदनशील, फोर्स अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *