DIG ने इवेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया

kabir Sharma
2 Min Read

मेरठ। डीआईजी रेंज कलाधिनिधि नैथानी ने वेटलिफ्टिंग मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस भव्य आयोजन के मौके पर पुलिस लाइन में जनपद मेरठ के एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह आदि भी मौजूद रहे। डीआईजी नैथानी ने इस मौके पर कहा कि पुलिस की सेवा में शारीरिक सौष्ठव का बहुत महत्व होता है। यह सभी के लिए बेहद जरूरी है, जब आप पूरी तरह से तन व मन से स्वास्थ्य होंगे तभी जनता की सेवा कर पाएंगे। खेल कूद तन व मन दोनों को स्वास्थ्य रखता है। डीआईजी नैथानी ने पुलिस लाइन में द्वितीय अन्तर जनपदीय मेरठ जोन पुलिस भारोत्तोलन कलस्टर(महिला/पुरुष) (भारोत्तोलन, योगा व पॉवर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ किया गया एवं उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान एसएसपी मेरठ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सर्व प्रथम मेरठ जोन की सभी टीमों के मैनेजर से परिचय प्राप्त किया गया। उपस्थित सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी की कार्यवाही की गयी। प्रतियोगिता के उदघाटन की उदघोषणा कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए आशीर्वचन दिये गये। भारोत्तोलन इवेंट का फीता काटकर खिलाडियों के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जब डीआईजी ने ने इवेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया तो वातावरण तालियों से गूंज उठा। सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिले हुए थे। वो सभी डीआईजी नैथानी से करीब से मिलना चाहते थे।

शहर में पैदल घूमे डीआईजी-लोगों की मुलाकात

बागेश्वर बाबा-डीआईजी ने परखे सुरक्षा इंतजाम

सड़क पर ईद की नमाज नहीं-ड्रोन से निगरानी

रेंज में 117 इलाके संवेदनशील, फोर्स अलर्ट

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes