LLRM में दो दिनी वर्कशॉप, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में प्रदेश स्तरीय 28वीं वार्षिक दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस 2022 का आयोजन गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य एनाटोमी एवम क्लीनिक एनाटोमी के छेत्र में हो रहे नए आयामों तथा नवीनतम शोधों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराना तथा एम बी बी एस के छात्रों के पठन पाठन में इसका महत्व बताया गया। लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ की एनाटोमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिन्हा को सम्मानित किया गया। मेडिकल कालिज मेरठ के एसोसिएट प्रोफेसर तथा एनाटोमिकल सोसिएटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एवम ज्वाइंट ट्रेजरार डॉ वी डी पाण्डेय ने कान्फ्रेंस के साइंटिफिक सत्र में अध्यक्षता की तथा अपना वक्तव्य दिया। डॉ पांडेय को अध्यक्षता करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ विदित दीक्षित को एनाटोमिकल सोसिएटी का एग्जिक्यूटिव मेम्बर चयनित किया गया। एनाटोमी विभाग की स्नातकोत्तर छात्रा ( एम डी एनाटोमी) डॉ पारुल सक्सेना को उनके सर्वे श्रेष्ठ ओरल प्रजेंटेशन पर डॉ ओ पी खंडूरी मेमोरियल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज मेरठ के एनाटोमी विभाग की सह आचार्य डॉ अंतिमा गुप्ता, डॉ विदित दीक्षित, डॉ पारुल सक्सेना, डॉ कपिल कुमार, डॉ शिखा चंदन ने कांफ्रेंस में प्रतिभाग किया। सुभारती मेडिकल कॉलेज के कांफ्रेंस के आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉ सत्यम खरे, उपाध्यक्ष डॉ शिल्पी जैन ने आयोजन की सफलता पर सभी का आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता ने एनाटोमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रीति सिन्हा, डॉक्टर वी डी पांडेय, डॉक्टर अंतिमा गुप्ता, डॉ विदित दीक्षित एवम स्नातकोत्तर छात्रा डॉ पारुल सक्सेना को गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लि ए बधाई दी।