
कायम रहेगा हमेशा ब्रह्मांड़ सुंदरी एश्वर्या का Cannes पर जलवा, करोड़ाें लोग दुनिया में आपके फैन हैं!
Cannes. कान्स में चल रहे फिल्मोत्सव में ब्रह्मण्ड सुंदरी एश्वर्या राय का जादू नजर आया। ब्रह्मण्ड सुंदरी बेहद रॉयल लुक में रेड कारकारपेट पर जब उतरीं तो दुनिया भर में उनके चाहने वालों के दिलों की धड़कनें मानों ठहर गयी हों। हर कोई उनको उस वक्त कैमरे में कैद कर लेना चाहता था। एश्वर्या राय में कांस में उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिसमें उनकी मैरिड लाइफ को लेकर तमाम तरह की बातें चलती रहती हैं। सिंदूर से लाल मांग और गहनों से लदबद ऐश्वर्या राय जब कान्स के फैशन इवेंट में शामिल होने पहुंची तो उनकी मांग का सिंदूर देखकर हर कोई हैरान था। दरअसल बच्चन फैमली को लेकर अक्सर गॉसिप का बाजार गरम रहता है, लेकिन Cannes में सिंदूर भरी मांग के साथ पहुंची ब्रह्माड सुंदरी ने अटकलों को विराम देते हुए बगैर कुछ कहे साफ कर दिया कि All Is Well…

कान्स में क्यों इमोशन हुई होमबाउंड की टीम