साइबर अपराधी! नो टेंशन DIG की AFT है ना

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

डीआईजी का रेंज में आपरेशन जालसाज, AFT तोड़ेगी साइबर अपराधियों की कमर कहीं छिपें हो
साइबर अपराधी नो टेंशन डीआईजी की DIG की AFT है ना, ताकि लोगों की मेहनत की कमाई उठाने वाले साइबर व दूसरे अपराधियों की तोड़ी जा सके कमर।

WhatsApp Group Join Now


मेरठ। डीआाईजी रेंज कलानिधि नथानी ने पूरे रेंज में आपरेशन जालसाज की का एलान किया ह। उन्होंने बताया कि इसके तहत ठगी करने वालो के विरूद्ध आॅपरेशन जालसाज शुरू शिकायत प्राप्त होने पर 3 दिवस में जांच कर करनी होगी कार्यवाही ठगो के खिलाफ गुण्डा/ गंगस्टर की होगी कार्यवाही की प्रतिदिन की समीक्षा की जाएगी। थाना स्तर पर सभी जालसाज एवं ठगी करने वालो का डेटाबेस होगा तयार डीआईजी रेंज कलानिधि नथानी ने बताया कि नौकरी के नाम पर व अन्य प्रकार से ठगी करने वालो के विरूद्ध आये दिन शिकायते प्राप्त होती ह, जिससे गरीब लोगो का विशेष तौर से काफी अहित होता ह। इसकी रोकथाम के लिए परिक्षेत्र के अधीनस्थ चारो जनपदो में आॅपरेशन जालसाज शुरू किया गया ह, जो जालसाजों की कमर तोड़ेगा तथा अपराध पंजीकरण मे होने वाले विलम्ब एवं जांच मे देरी से निजात मिलेगी।


डीआईजी नथानी ने बताया कि इस अभियान के दौरा नौकरी का झांसा देकर आम जनता को ठगने वाले व्यक्ति/गिरोह भर्ती, सरकारी व अन्य कार्यों को सुगमता से कराने के नाम पर ठगी करने वाले, अधिकारियों से सम्पर्क बताकर ठगी, फरेब करने वाले व्यक्ति/ गिरोह, सरकारी योजना/ स्कीम का लाभार्थी बनाने के नाम पर ठगी करने वाले, बहरूपिया बनकर फर्जी पहचान/ आफिस दर्शाकर ठगी करने वाले, फर्जी डिग्री/एडमिट/आधार/वीजा/पासपोर्ट/अंक तालिका बनाने पर जाली करेन्सी/ठगी/टप्पेबाजी संबंधित ठगी परए मदद के नाम पर महिलाओं/वृद्धों आदि को ठगने वाले व्यक्ति/गिरोहए साइबर अपराधी के अलावा ठगी के जितने भी मामले होंगे सब की मानिटरिंग की जाएगी। डीआईजी नथानी ने बताया कि आॅपरेशन जालसाज के अन्तर्गत सभी जनपदो में एन्टी फ्रॉड टीम (एएफटी) 03 दिवस में जांच पूरी करेगी और सही पाये जाने पर अभियोग पंजीकरण आदि की कार्यवाही करेगी। टीम एक अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रहेगी। डीआईजी द्वारा चारों जनपद प्रभारियो को निर्देश दिये गये हं कि प्रत्येक 15 दिवस मे पेंडेन्सी की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक स्वयं करें एवं जांच के बाद कृत कार्यवाही की समीक्षा भी करें ताकि जालसाजो के विरूद्ध गुण्डा/ गंगस्टर आदि की कार्यवाही की जाये ।

DIG ने की समीक्षा 2 माह में 563 गिरफ्तार

- Advertisement -

डीआईजी नैथानी का मास्टर स्ट्रोक

अब और फास्ट व इजी होगा क्राइम कंट्रोल

बागेश्वर बाबा-डीआईजी ने परखे सुरक्षा इंतजाम

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes