DIG ने की समीक्षा 2 माह में 563 गिरफ्तार

kabir Sharma
4 Min Read


मेरठ/ डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने रेंज के बागपत में आपरेशन शस्त्र की समीक्षा की। इस दौरान एलआईयू, शिकायत प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ के कार्यों की भी समीक्षा की। बताया कि 2 माह में 563 गिरफ्तारियां की गयी हैं। समीक्षा बैठक में बागपत की एलआईयू, अभियोजन, मानिटिरंग सेल/सम्मन सेल, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ट, महिला सहायता प्रकोष्ठ, आईजीआरएस शाखाओ का वार्षिक निरीक्षण कर कार्यो की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक अभियोजन आलोक पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अभियोजन शिवप्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। समीक्षा में जानकारी दी गई कि 2 माह में रेंज स्तर पर अवैध शस्त्र के अन्तर्गत 563 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं फायरिंग प्रकरणों में कुल 32 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। शस्त्र लाईसेंस की शर्तो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है जिसके अन्तर्गत जनपद मेरठ द्वारा शस्त्र निरस्तीकरण के दो प्रस्ताव भेजे गये हैं। इसके अलावा परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो में पडने वाली शस्त्र की सभी दुकानो का समय समय पर सत्यापन किया जा रहा है।
एलआईयू समीक्षा


डीआईजी कलानिधि नैथानी ने एलआईयू की समीक्षा के दौरान पुलिस कार्यालय का भ्रमण कर उच्चीकृत करने के दिये दिशा निर्देश। उन्होंने कहा कि सूचना एकत्र करने में एलआईयू अपना दायरा बढाये और सभी लोग सतर्क रहकर सूचना एकत्र करें। एलआईयू कर्मचारियों को बीट की सही जानकारी नही है, सभी कर्मियों की काबिलियत के हिसाब से बीट आवंटित किया जाये। वक्फ बिल पर विशेष सतर्कता बरतें। बीट कर्मी विस्तृत सूचना प्रेषित करें, यदि किसी बीट में प्रायोजित अपराध हो रहा है तो बीट कर्मी के कार्यो की समीक्षा करें। सभी एलआईयू कर्मी अपनी बीट मे रहें मुख्यालय से बीट न चलाये । शहर एलआईयू की बीट मे कम से कम एक उ.नि.0 नियुक्त करें, जो सीधे एएसपी/ एसपी को रिपोर्ट करें। एलआईयू के सभी बीट आरक्षी थाना प्रभारी से प्रतिदिन मिलें एवं उ.नि. सम्बन्धित सीओ से मिले। बीट प्रभारी देखें की नये नये दल कलैक्ट्रेट मे ज्ञापन देते है, उनके कार्ड जारी करें तथा जो लोग आदतन धरना प्रदर्शन कर रहे है, उनके कार्ड खोले जाये।
जनपद में घटित होने वाली छोटी से छोटी साम्प्रदायिक घटनाओ पर एलआईयू सतर्क दृष्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराए । विदेशी नागरिको के आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जाये इसके लिए होटल आदि समय से सूचना दें, विलंब करने या सूचना छिपाने पर होटल को नोटिस जारी करें एवं विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करें। विभिन्न जमात मे जनपद मे आने वाले व जमात के लिए बाहर जाने वाले लोगो के बारे में आसूचना संकलन कर वरिष्ठ अधिकारियों को समय से अवगत कराएं।

डीआईजी नैथानी का मास्टर स्ट्रोक

अब और फास्ट व इजी होगा क्राइम कंट्रोल

DIG ने इवेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया

=====

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes