अंकुर अग्रवाल अध्यक्ष, कृष्ण मित्तल महासचिव, अमर सिंह रावल उपाध्यक्ष, इनाम खान, अभिषेक चौधरी विदित अहलावत, राजीव तायल, वैभव तायल, अक्षित सैनी, अर्जुन मालिक, प्रशांत शाक्य, अमन गुप्ता, सतेंद्र, प्रदीप चौहान शामिल हुए
मेरठ। -कर्मण्य चैरिटेबल हॉस्पिटल को बैठक- कर्मण्य संस्था ने ‘कर्मण्य चैरिटेबल हॉस्पिटल’ के निर्माण के लिए शनिवार को एक बैठक कर हॉस्पिटल के मिशन की शुरूआत की। कर्मण्य सर्वहित संस्था संस्थापक व महासचिव कृष्ण मित्तल ने बताया कि संस्था द्वारा समाज की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक व सुलभ चैरिटेबल हॉस्पिटल के निर्माण की महत्त्वाकांक्षी योजना पर कार्य आरंभ किया गया है। इस हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क अथवा न्यूनतम लागत पर उपलब्ध कराना है। इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक में – अंकुर अग्रवाल अध्यक्ष, कृष्ण मित्तल महासचिव, अमर सिंह रावल उपाध्यक्ष, इनाम खान, अभिषेक चौधरी विदित अहलावत, राजीव तायल, वैभव तायल, अक्षित सैनी, अर्जुन मालिक, प्रशांत शाक्य, अमन गुप्ता, सतेंद्र, प्रदीप चौहान शामिल हुए। अगली बैठक 21 अप्रैल को होगी।
दस लाख का वर्कआर्डर देकर मोल ली मुसीबत
साहब! चौराहा तो ठीक है उसके दांए बाएं भी देख लो