केक काट कर मनाया मदर्स डे

kabir Sharma
6 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी के आवास पर मदर्स डे मनाया गया। अंशिका चौधरी व अर्जुन चौधरी ने अपनी मां रश्मि चौधरी को बुके देकर और केक कटवाकर मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं। अंशिका चौधरी ने कहा कि मेरी माँ दुनिया की सबसे अच्छी मां है। वो मेरी माँ से ज्यादा मेरी सहेली हैं। मेरी ढाल मेरा रक्षा कवच सब मेरी माँ है। मुझे आत्मसम्मान से जीने की सीख मेरी माँ से मिली है। वहीं अर्जुन ने कहा कि मां मेरी हर छोटी बड़ी जरूरत का ख्याल रखती है। मैं खुश नसीब हूँ जो मुझे ऐसी मां मिली है। बच्चो से इतना प्यार पाकर रश्मि चौधरी बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मेरी हर बात मानते हैं। इस मौके पर पल्लवी, दृष्टि, और लक्ष्य पंवार ने भी उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया I उन्होंने कहा कि आंटी ने उन्हें हमेशा बच्चों की तरह ही माना है और मां का प्यार दिया है ।

WhatsApp Group Join Now

गाजियाबाद :-आतंकवाद विरोधी मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने प्रमुख समाजसेवी व कुष्ठ रोगियों की सेवा में कार्यरत (अमिया फाउंडेशन) के सचिव धीरज चौहान को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।श्री जग्गी ने धीरज चौहान से अपेक्षा की वह देश की सेवा में आतंकवाद की समाप्ति में राष्ट्रीय चेयरमैन जिंदा शहीद एम एस बिट्टा जी के साथ मिलकर काम करेंगे।

गाजियाबाद। शनिवार को नई दिल्ली स्थित एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय कोरवा, कोरवा-यूपी और फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल के साथ एक बैठक आयोजित की गई। ए डब्लू बी आई के जाइंट कमिश्नर एच आर खन्ना एवं साहयक सचिव प्राची जैन इस बैठक में मौजूद रहे।

- Advertisement -


बैठक का नेतृत्व कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने किया। बैठक में ज्ञान सिंह, सौरभ गांधी, रंजू मिनहास, डॉ मधु सिंह, उर्वशी वालिया, राजीव खोसला, डॉ पवन कौशिक, राज कुमार त्यागी, डॉ आर पी शर्मा शामिल रहे। राष्ट्रीय कोरवा, कोरवा-यूपी एवं फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने ए डब्लू बी आई से अर्बन लोकल बॉडीज को एक एड्वाइजरी जारी करने का अनुरोध किया। जिसमें कुत्तो का बंध्यकरण एनजीओ द्वारा न करवाकर स्वयं लोकल बोडीज़ द्वारा कराया जाने, फीमेल डॉग के स्ट्रेलाइजेशन को प्राथमिकता देने, कुत्तो के लिए फीडिंग पॉइंट निर्धारित करने का अधिकार केवल सोसाइटीज़ के एसोसिएशन को देने, डॉग्स फीडिंग केवल एसोसिएशन द्वारा की जाये और जो डॉग लवर उन्हे खाना खिलाना चाहते है वो उस खाने को एसोसिएशन को उपलब्ध कराये, गेटिड सोसाइटीज़ मे स्ट्रीट डाग्स के रहने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये, जिससे रेरा 2016 और यूपी अपार्टमेंट ऐक्ट 2010 की मूल भावना का उल्लंघन न हो, आदतन काटने वाले कुत्तों को सोसाइटी से स्थायी रूप से हटाकर शेल्टर होम मे रखे जाने की सिफारिश की। ए डब्लू बी आई के जाइंट कमिश्नर एच आर खन्ना एवं साहयक सचिव प्राची जैन ने कहा कि उपरोक्त कुछ बिन्दुओ पर व्यवहारिकता के आधार पर विचार किया जाएगा और यूएलबी को एड्वाइजरी भी जारी की जा सकती है।

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने रजापुर ब्लॉक प्रमुख मोनिका चौधरी का जन्मदिन केक कटवाकर मनाया। रश्मि चौधरी ने उन्हें बुके देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोनिका भाजपा से रजापुर की ब्लॉक प्रमुख हैं। मोनिका के पति राहुल चौधरी (डैनी )भी भाजपा नेता हैं। रश्मि चौधरी ने बताया कि मोनिका उनकी बहन की तरह हैं। हमेशा उनके साथ सुख दुख में खड़ी रहती हैं। बता दें कि मोनिका अपने क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवा रही हैं और समाजसेवा में भी आगे रहती हैं। अपनी बहन जैसी सहेली से इतना प्यार पाकर मोनिका बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने रश्मि का आभार व्यक्त किया।

गाज़ियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी निवासी एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि मैंने भगवान को नहीं देखा लेकिन भगवान के रूप में अपनी मां को जरूर देखा है। यह मेरा सौभाग्य है जो मैंने अपनी माँ श्रीमति पूनम बंसल की कोख से जन्म लिया है। तमाम कष्टों को सहने के बाद भी मेरी माँ हर पल मेरा साया बनकर मेरे साथ मौजूद रहती है। मैं अपनी मां से बेहद प्यार करता हूँ और ईश्वर से उनकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।,

जब नाश पाकिस्तान पर छाता है..

सीज फायर पर शेयर बाजार इतराया

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes