लोहिया नगर में चोरी की बाइक काटे जाने के मामले में इंस्पेक्टर विष्णु गौतम और चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार या तो बेखबर थे या फिर उनकी छत्रछाया में काम चल रहा था, तीनों को लाइन हाजिर किए जाने के अलावा जनपद बुलंदशहर से संबद्ध किया
मेरठ/ सोतीगंज नहीं अब लोहिया नगर में चोरी की गाड़ियों का कमेला चल रहा है। इसका खुलासा डीआईजी कलानिधि नैथानी के द्वारा एएसपी हापुड़ से करायी गयी जांच से हुआ है। दरअसल हुआ यह कि हापुड़ के गढमुक्तेश्वर की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पूर्वोत्तर दिल्ली निवासी साजिश को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका पूरा गिरो है और वो लोग मेरठ के लोहिया नगर इलाके में चोरी की गाड़ियां काट रहे हैं। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद ही डीआईजी नैथानी ने एएसपी हापुड़ को जांच सौंपी। जांच में पता चला कि लोहिया नगर में चोरी की बाइक काटे जाने के मामले में इंस्पेक्टर विष्णु गौतम और चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार या तो बेखबर थे या फिर उनकी छत्रछाया में काम चल रहा था। इस मामले में बीट कांस्टेबल सुमित कुमार भी कसूरवार पाया गया है। तीनों को लाइन हाजिर किए जाने के अलावा जनपद बुलंदशहर से संबद्ध किया गया है। डीआईजी के स्तर से की गई इस कार्रवाई से पूरे रेंज के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह हुआ था

हापुड़ की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 24 जनवरी को चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य सामान सहित अभियुक्त साजिद निवासी पूर्वोत्तर दिल्ली को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरों का गैंग चलाए जाने तथा मोटरसाइकिल काटने का काम थाना क्षेत्र लोहिया नगर जनपद मेरठ में करना बताया था। उसकी निशानदेही पर दबिश देकर एक अदद तमंचा मय जिंदा कारतूस, 02 चोरी की मोटरसाइकिल, 1 अदद मोटरसाइकिल का पूरा चेसिस, एक प्लास्टिक के कट्टे में कुल 10 अदद चेसिस अलग-अलग मोटरसाइकिल के, 07 मोटरसाइकिल टायर मय रिम, 02 अदद मोटरसाइकिल के टायर, एक प्लास्टिक के कट्टे में भरी हुई मोटरसाइकिल की ट्यूब, भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स (99 हॉर्न, 15 अदद पेट्रोल की टंकी अलग-अलग कंपनी की, 18 मीटर, 12 साइलेंसर, 20 अदद प्लास्टिक के कट्टों में भरे मोटरसाइकिल के इंजन आदि स्क्रैप पार्ट्स), वाहन कटान के उपकरण कटर/ ब्लेड/ ग्लैंडर आदि बरामद हुए। जिनका थाना क्षेत्र लोहिया नगर में काटा जाना पाया गया।