लखनऊ। सिने स्टार मनोज कुमार की किसी फिल्म का गाना है जिसकी लाइनें हैं कि ना इज्जत की चिंता ना फिक्रर कोई अपमान की जय बोलो बेइमान की जय जय बोलो.. ये लाइनें किसी के संदर्भ नहीं लिखी गयी हैं। दरअसल कुर्सी क्या मिल गयी ना पद का मान रखा और ना ही सम्मान के खोने की कोई चिंता। बात की जा रही है उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) नवीन कपूर जिन पर बिजिलेंस ने जांच कर रिपोर्ट शासन में दाखिल कर दी है। उन्हें हटाने की तैयारी है। साथ ही यह भी आशंका जतायी जा रही है कि हटाते ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। क्योंकि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की भष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहीम किसी से छिपी नहीं है। करेप्शन को लेकर उन पर पहले भी आरोपों की खासी चर्चा लखनऊ के गलियारों में है। यूपीएसटीडीसी में उनकी तैनाती को लेकर कई बड़े अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं। इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।नवीन कपूर यूपीएसटीडीसी से पहले यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। लखनऊ निवासी महेश श्रीवास्तव ने लोकायुक्त कार्यालय को शिकायत कर उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने के आरोप लगाए थे। यह भी चर्चा आम है कि पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार नवीन कपूर को हटाने को लेकर प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के बीच खींचतान बढ़ गई है। प्रमुख सचिव फिलहाल लंबी छुट्टी पर चले गए हैं।
आय से अधिक संपत्ति और फर्जी ठेकों की जांच में फंसे यूपीएसटीडीसी के सीजीएम; हटाने की तैयारी
मेरठ के लिए योगी ने खोला खजाना
चाहें तो मिले धोनी व विराट से लखनऊ में
Soon Operate on same Infrastructure