WhatsApp Channel Join Now
मेरठ/सौरभ की हत्या के बाद लंबे टुअर पर हिमाचल के लिए निकले सौरभ शुक्ला और मुस्कान रस्तौगी होटल के रूम से कम ही बाहर निकलते थे। खाने पीने का तमाम सामान वो रूक के भीतर ही मंगाया करते थे। मेरठ से जांच के लिए भेजी गयीं पुलिस टीमें जहां जहां वो गए वहां जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस को बताया गया कि वो लोग लंच व डिनर के लिए रेस्टोरेंट में नहीं आते थे। खाने-पीने का सारा सामान कमरे में ही मंगाते थे। साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था। उसने कहा था कि हाल में उनकी शादी हुई है, हनीमून पर निकले हैं। शिमला, मनाली घूमने के बाद कसोल आए हैं। दोनों 10 मार्च की शाम से 16 की रात तक कसोल के होटल पूर्णिमा में पति-पत्नी बताकर रुके थे। हालांकि होटल के रजिस्टर में सिर्फ साहिल की एंट्री मिली है। मुस्कान की आईडी नहीं दी गयी।
WhatsApp Channel Join Now