राजनाथ सिंह से मिले टेंट कारोबारी

राजनाथ सिंह से मिले टेंट कारोबारी
Share

राजनाथ सिंह से मिले टेंट कारोबारी, जीएसटी के नए भार को लेकर सरकार से बातचीत का प्रयास कर रहे टेंट कारोबारी शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले। सात फेरे विपुल सिंहल जो नई दिल्ली इस प्रतिनिधि मंडल के साथ गए थे, उन्होंने बताया कि  उत्तर प्रदेश टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता व महामंत्री नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य  राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार से जाकर उनके अकबर रोड स्थित निवास पर नई दिल्ली जाकर मिले।रक्षा मंत्री  के संज्ञान में टेंट व्यवसाई के ऊपर लगे 18 % जीएसटी को घटाकर 5 % किए जाने की मांग की गई तथा साथ ही 30 व 31 जुलाई 2022 को लखनऊ में हो रहे अधिवेशन तथा 12, 13 व 14 अगस्त में प्रगति मैदान नई दिल्ली में लगाई जा रही टेंट व्यवसाइयों की प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए न्योता दिया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल, उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार , अमन तलवार, सोनू शुक्ला, अरिहंत जैन, विनय चौधरी तथा अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर सूत्रों ने जानकारी दी है कि कोई ठोर या जीएसटी को लेकर यूटर्न सरीखा आश्वासन नहीं मिला है। लेकिन टेंट कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी का नया स्लैब स्वीकार्य नहीं है। इससे पूरे देश के लोगों पर भारी बोझ पड़ेगा। विवाह शादी सभी घरों में होते हैं। इस संबंध में वित्त मंत्री को दोबार से विचार करना चाहिए। वित्त मंत्रालय का यह निर्णय सरकार के प्रति नाराजगी को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। जीएसटी काउंसिल में लिए गए फैसलों से केवल टेंड व कैटर्रस ही खिन्न नहीं बल्कि आम आदमी भी इसको लेकर खासा परेशान और सरकार से नाराज है। हालांकि विपुल सिंहल का कहना है कि लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री जरूर सहानुभूित पूर्व जो बातें उनकी एसोसिएशन की ओर से कहीं गयी है उन पर विचार करेंगी। यह मुददा आम आदमी से जुड़ा है। सभी प्रभावित हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *