पति ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके वालों के इशारे पर यह सब कर रही है
मेरठ। घर वाली मायके ले गई कैश व जेवर- पति किसी काम से घर से बाहर गया और पीछे पत्नी घर में रखी ज्वैलरी व कैश लेकर अपने मायके चली गयी। पति ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके वालों के इशारे पर यह सब कर रही है।अशीष गुप्ता पुत्र छोटे लाल निवासी पजाया ब्रह्मपुरी बुधवार को पुलिस आफिस पहुंचा और एसएसपी से मदद की गुहार लगायी। उसने बताया कि साल 2013 में उसकी शादी खुशबू पुत्र दीपक मोदीपुरम से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। आशीष का आरोप है कि उसकी ससुराल वाले इस शादी को तोड़ने पर उतारू हैं। पैसों का घमंड दिखाकर लगातार उसको अपमानित करते रहे हैं। अपशब्द कहते हैं। बीती 20 अप्रैल को उसने पत्नी से खाना बनाने को कहा इसको लेकर मायके वालों को बुला लिया। आरोप है कि मायके वालों ने मारपीट की। इसकी शिकायत थाने में की तो थाने वालों ने इस मामले में विपरीत कार्रवाई करते हुए समझौता कर दिया। जब वह घर नहीं था तो उसकी पत्नी घर से कीमती सामान, ज्वैलरी और कैश लेकर अपने मायके चले गयी। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
कौन किसे मारना चाहता है पति या पत्नी
ये तो मेरा शौहर तेरे साथ कैसे..