IIMT गौतमबुद्ध नगर को नैक ग्रेडिंग

IIMT गौतमबुद्ध नगर को नैक ग्रेडिंग
Share

IIMT गौतमबुद्ध नगर को नैक ग्रेडिंग, मेरठ। आईआईएमटी समूह के आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश को नैक ग्रेडिंग/एनबीए एक्रीडिटेशन (राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड मूल्यांकन में प्रत्यायन) प्राप्त होने पर डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डा0 मयंक अग्रवाल जी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में एकेटीयू द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। नैक ग्रेडिंग/एनबीए एक्रीडिटेशन प्राप्त करने वाले शिक्षण संस्थानों को डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय,लखनऊ उ0प्र0, द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। लखनऊ में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और एकेटीयू लखनऊ के कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र द्वारा आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डा0 मयंक अग्रवाल जी को मुख्य सचिव व कुलपति महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। गौरतलब है की आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गौतमबुद्ध नगर की बीटेक (सीएसई ) और बीटेक (ईसीई) ब्रांच को एनबीए एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ था। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने इसे आईआईएमटी समूह के लिये बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को करियर निर्माण के और अधिक सुअवसर प्राप्त होंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *