शानदार सेवा कार्य-डा. पांडे सम्मानित, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में कार्य पहले भी होते थे, लेकिन उनको पहचान नहीं मिल पाती थी। लेकिन साल 2021 में एलएलआरएम मेडिकल को इस समस्या से संभवत हमेशा के लिए मुक्त मिल गई है। यह तब हुआ जब एलएलआरएम की मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी डा. वीडी पांडे के कंधों पर डाली गई। मेडिकल के तमाम सीनियर या डाक्टरी भाषा में जिन्हें इस पेशे का सुपर कॉप माना जाता है वो भी मानते हैं कि डा. पांडे के बाद काफी चीजें एलएलआरएम में बदली हैं। इतना ही नहीं इन्हें पूरी दुनिया जान भी रही है। ऐसा नहीं कि डा. पांडे से पूर्व यह काम नहीं हो रहा था, लेकिन अब शायद बेहद करीने और तकनीकि रूप से किया जा रहा है। शायद यही कारण है जो आज मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल का नाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो दिग्गज माने जाते हैं उनके बीच हो रहा है। इस काम में बड़ा योगदाल यहां के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता का है। डा. आरसी गुप्ता की यदि बात की जाए तो उन्होंने तो जैसे ठान लिया है कि तमाम विभागों की सीटें बढ़वाकर ही दम लेंगे। इसी प्रकार के तमाम कार्यों के साथ मेडिकल आगे बढ़ रहा है। बात मेडिकल में होने वाली फर्स्ट टाइम सर्जरी की हो या फिर जेंडर चेंज सर्जरी की। डा. वीपी पांडे ने इन तमाम उपलब्धियों को मीडिया के बीच पहचान दिलाने का काम किया है। डा. वीडी पांडे के इस परिश्रम को मेडिकल प्रशासन अच्छी तरह से परखता और जानता भी है। इसीलिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एलएलआरएम की शानदार सेवाओं खासतौर से मीडिया के माध्यम से इन तमाम शानदार कामों को पब्लिक और सरकार तक पहुंचाने के लिए ही डा. वीडी पांडे को मेडिकल के प्रधानाचार्य ने अवार्ड दिया है। डा. वीडी पांडे को मिले इस अवार्ड से पूरा मेडिकल खुश है। उन्हें बधाईयां दी जा रही हैं। हालांकि डा. वीडी पांडे का कहना है कि इसका पूरा श्रेय मेडिकल के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता को जाता है।