हर तरफ जाम नहीं कोई इंतजाम

kabir Sharma
6 Min Read


मेरठ/शनिवार का दिन दूसरे हनुमान जयंती के मौके पर जगह-जगह भंडारे और रही सही कसर वीक एंड पर शहर छोड़कर गाड़ियों में लदकर आउटिंग या फिर पिकनिक पर जाने वालों ने पूरी कर दी। शनिवार के शहर से लेकर देहात और हाइवे तक हर तरफ लगे जाम से लोग बेहाल नजर आए। हर तरफ जाम नहीं कोई इंतजाम वीक एंड था सोमवार तक सरकारी छुट्टियां पड़ गयी हैं ऐसे में जब लगातार तीन छुट्टियां पड़ रही हो तो आमतौर पर फैमली के साथ पिकनिक या फिर आउटिंग के प्रोग्राम ही बनते हैं। वैसे भी अब सड़कों खासतौर से नए-नए हाइवे बन जाने के बाद मेरठ से यदि पहाड़ों पर जाना हो तो ज्यादा वक्त नहीं लगता। इतन तमाम बातों का साइड इफैक्ट तो लाजमी नजर आना ही था और आया भी। वैसे तो शुक्रवार अर्धरात्री के बाद वाया मेरठ दिल्ली-देहरादून हाइवे पर पहाड़ों की ओर जाने वाली गाड़ियों की कतार टूट नहीं रही थी। बाकि दिनों के अपेक्षा शुक्रवार देर रात टूरिस्ट कोच बनकर चलने वाली गाड़ियां अन्य दिनों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा दीं जिसकी वजह से रात करीब दो बजे से सुबह सात बजे तक हाइवे पर जाम सरीखे हालात रहे। ये सारा जाम केवल दिल्ली से उत्तराखंड की ओर जाने वाली साइड पर ही नजर आया।


शनिवार को हाइवे के हालात बेकाबू हो गए। शनिवार को हाइवे पर रोड के दोनों साइड जाम के चलते गाड़ियां दौड़ने के बजाए रेंग रहीं थीं। मोदीपुरम हाइवे से लेकर सिवाया टोल प्लाजा तक ज्यादा बुरा हाल था। इसके अलावा दूसरी साइड में कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर क्रॉस करते ही गाड़ियों के पहिए थमने लगे और रोहटा फ्लाई ओवर पार करने के बाद गाड़ियों के ब्रेक लग गए। हालांकि इसके लिए खडौली के अवैध होटल व मुस्लिम ढावों की मंड़ी और वहीं पास में खुले खराब के ठेके के जिम्मेदार माना जा रहा है।


दिल्ली देहरादून हाइवे से गुजरने वालों को सिवाया टोल पर भारी भरकम रकम देनी पड़ती है। उसके इतर यदि सुविधाओ की बात करें तो टोल प्रशासन को सिर्फ वहां से गुजरने वाली गाड़ियों में बैठने वालों की जेब काटने से मुराद है। हाइवे पर लोग सहुलियत से बगैर किसी दिक्कतों के निकल जाए इससे उनको कोई सरोकार नहीं है। हाइवे अनेक बार घंटों जाम रहता है उसके बाद भी टोल अफसर वहां आकर तक नहीं झांकते और ही पुलिस की बात तो उनका कहना होता है कि हाइवे से केवल किसी वारदात के होने तक का सरोकार है, हाइवे को देखना टोल प्रशासन का काम है। यह बात सही भी है।


शहर की बात करें तो शनिवार को शहर में भी बुरा हाल था। शहर के तमाम इलाके जिनमें बेगमपुल से सटा पीएल शर्मा रोड पूरे दिन जाम की चपेट में रहा। यहां पंचममुखी मंदिर पर शहर का सबसे बड़ा भंडारा स्कूटी शोरूम के मालिक अंकुर बंसल व मंदिर के सहयोग से किया था। यहां दोहपर 12 बजे से आधी रात के बाद करीब एक बजे तक भंडारा चला। इसके अलावा बुढानागेट, शारदा रोड, रुडकी रो, शास्त्री नगर, गढ़ रोड, रेलवे रोड पूरे महानगर मे शनिवार को भंडारों का आयोजन किया था। कैंट स्थित काली पलटन मंदिर वेस्ट एंड रोड स्थित सिद्ध पीठ बालाजी जी मंदिर पर महामंडलेश्वर संत महेन्द्र दास जी व नितिन बालाजी की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया था। इसके अलावा भी आसपास के इलाकों में जिनमें सदर भी शामिल है वहां भी विशाल भंडारे हुए थे। इन भंडारों में प्रसाद पाने वालों की वजह से रोड पर भयंकर जाम लगा था। भंडारों का यह क्रम बीते शुक्रवार से शुरू हो गया था। शुक्रवार को बेगमपुल पर लगाए गए भंडारों की वजह से सड़क पर पूरे दिन बजाए दौड़ने के वाहन रेंग रहे थे

तेजगढ़ी चौराहा त्यागी मार्केट के सामने अखिल गोयल जी द्वारा श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें मेरठ के महापौर प्रथम नागरिक श्री हरिकांत अहलूवालिया जी, मेरठ महानगर पूर्व अध्यक्ष भाजपा श्री करुणेश नंदन गर्ग जी, पूर्व क्षेत्र महामंत्री भाजपा श्री जयकरण गुप्ता जी, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा श्री वकुल रस्तोगी जी, पार्षद उत्तम सैनी जी , नरेंद्र राष्ट्रवादी जी ,प्रवीण अरोड़ा जी मीनल गौतम जी, गगन गुप्ता जी ,अंशुल गुप्ता जी आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

बच्चे के पिता नहीं मां की बात हो!

महानगर भाजपा की बैठक में चर्चा

BJP युवा मोर्चा की रैली में ट्रैफिक रूल तार तार

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes