BCCI की मेरठ को सौगात, क्रिकेट संस्था BCCI की मेरठ को सौगात मिली है। मेरठ वालों ने इसके लिए बीसीसीआई को थैक्स बोला
मेरठ। दुनिया की सबसे शानदार क्रिकेट संस्था BCCI की मेरठ को सौगात मिली है। मेरठ वालों ने इसके लिए BCCI को थैक्स बोला है और कहा कि BCCI की वजह से दुनिया में क्रिकेट फलफूल रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में BCCI का योगदान भूलाया नहीं जा सकता। BCCI ने देश और दुनिया को शानदार खिलाड़ी दिए हैं और खिलाड़ियों को शानदार खेल का मौका दिया है। अब BCCI ने क्रिक्रेट प्रेमियों यानी दर्शकों को अपनी दरियादिली से लवरेज कर दिया है। दरअसल में BCCI की ओर से शनिवार और रविवार को मेरठ में भैंसाली मैदान पर आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जाएगा। यहां दर्शक बड़ी स्क्रीन पर मैच का आनंद ले सकेंगे। शनिवार और रविवार को दोपहर और शाम को होने वाले मुकाबले को यहां दिखाया जाएगा। BCCI की ओर से पिछले तीन वर्षों से फैन पार्क की व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार को BCCI के सीनियर मैनेजर आपरेशंस सुमित मल्लापुरकर ने बताया कि फैन पार्क में 10 से 12 हजार दर्शकों के मैच देखने की व्यवस्था की गई है। देश भर के 50 शहरों में फैन पार्क लगाए गए हैं। ये पार्क 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किए गए हैं। इसका उद्देश्य दर्शकों के लिए स्टेडियम जैसा अनुभव बनाना है। इसमें प्रवेश निशुल्क है।
ना डाक्टर ना फार्मेसिस्ट फिर भी फीस
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा