एक युवती की शादी तय हो गयी थी। साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट के आग्रह पर वह अपने होने वाले पति यानी मंगेतर के साथ शहर के बाईपास स्थित अंसल लोटस टावर में एक फ्लैट में पार्टी करने प्रीवीडिंग पार्टी करने पहुंची थीं। सभी बच्चे खाना पीना नाचना गाना कर रहे थे। यह बात लोटस टावर के कुछ लोगों को नागंवार गुजरी। उन्होंने पुलिस को झूठी सूचना दे दी कि यहां जिस्म फरोशी के लिए कुछ युवक युवती पहुंचे हैं। इस सूचना पर सीआ दौराला प्रकश चंद अग्रवाल मयफोर्स के पहुंच गए। लेकिन जब हकीकत पता चली तो पुलिस को झूठी सूचना देने वालों का खूब फटकारा और कहा कि ऐसा करते हुए तुम्हे लाज ना आयी/

MEERUT/ एलएलएम और एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने प्री-मैरिज पार्टी के लिए दिल्ली-दून हाईवे पर स्थित अंसल टाउन के लोट्स टावर में एक रात के लिए फ्लैट बुक किया। वहां म्यूजिक सिस्टम बजाकर डांस करने लगे। कालोनी के लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। मकान स्वामी, उनके बेटे और छह छात्र व छह छात्राओं को पुलिस थाने ले आई। पूछताछ के बाद छात्र-छात्राओं के स्वजन को बुलाकर उनके सिपुर्द कर दिया। डा. विकास गुप्ता का अंसल टाउन में लोट्स टावर के द्वितीय तल के फ्लैट है। उन्होंने अपना फ्लैट एयरबीएनबी एप पर किराए के लिए अपलोड कर रखा है। इस एप से लोग आनलाइन फ्लैट घंटों और दिन के हिसाब से किराए पर लेते हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रही छात्रा की शादी तय हो गई है। छात्रा अपने होने वाले पति और दोस्तों के संग प्री-मैरिज पार्टी करना चाहती थी। छात्रा के दोस्तों ने इसके लिए डा. विकास गुप्ता का फ्लैट एक रात के लिए किराए पर लिया। छात्रा और उसका होने वाला पति और साथी पांच छात्र एवं छात्राएं बुधवार शाम को फ्लैट पर पहुंच गए। रात करीब साढ़े सात बजे छात्र-छात्राएं फ्लैट के अंदर म्यूजिक सिस्टम पर डांस करने लगे। इसी बीच कालोनी के लोगों ने पुलिस से शिकायत की
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा
भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को मारी गोली