प्रेमी की मदद से पति की हत्या के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे रखे गए हैं मुस्कान व प्रेमी साहिल शुक्ला, जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखनी शुरू कर दी है जबकि साहिल खेती कर रहा है
मेरठ/ प्रेमी की मदद से पति की हत्या में जेल में बंद मुस्कान की प्रेगनेन्सी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वह जेल में ही अपने बच्चे को जन्म देगी। जेल की सलाखों की पीछे खोलेग आंखें मासूम जेल में ही उसका प्रेमी साहिल शुक्ला भी बंद है। सौरभ राजपूत हत्या के मामले में दोनों का रिमांड बढ़ा है। मुस्कान की रविवार को जेल के भीतर तबीयत बिगड़ गई थी। सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला की जेल में नशे की लत नशा मुक्ति केंद्र के डाक्टरों ने छुड़वा दी है। जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखनी शुरू कर दी है जबकि साहिल खेती कर रहा है। रविवार रात को मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि उसे उल्टियां भी हुई थीं। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का निर्णय लिया था। इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को नीला ड्रम खरीदा और शव को इसमें डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिया। 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया। इस मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। रविवार रात को मुस्कान की तबीयत बिगड़ी। उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि हर महिला बंदी का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। मुस्कान का भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया जो पॉजिटव आया है। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।
प्रेमी के कातिल बाप भाई सलाखों के पीछे
महिला अफसर की आबरू पर डाला हाथ